Maa Shayari In Hindi : मां शब्द वह है, जिसकी तुलना दुनिया की किसी भी चीज से नही की जा सकती। अगर इस धरती पर मां न होती तो इस दुनिया की कल्पना करना भी नामुमकिन होता। माँ इतने सारे दर्द सहकर हमे जन्म देती है। और हमे इस लायक बनाती है कि हम इस दुनिया में सिर उठाकर चल सकें और बदले में इसकी कोई मांग नही है। वो हमेशा चाहती है कि उसका बच्चा हमेशा सफल रहे और कभी हार न माने।
तो फ्रेंड्स मां शायरी की पोस्ट में आज हमने मां की याद में शायरी, Maa sad shayari आदि यूनिक कंटेंट वाली शायरियो को आपके साथ साझा कर रहे है। दोस्तो मां का स्थान भगवान से भी बढ़कर होता है। मां हमारी सबसे पहली गुरु होती है। जो हमें जीवन जीने की राह दिखाती है।
Maa shayari
मां की ममता से ही हमने जीना सीखा है
मां ने ही बच्चे के जीवन को खुशियों से सींचा है..!!
ना किसी की बेबी है ना किसी की जान प्रिये
जनाब मैं तो अपनी मां की संतान प्रिये..!!
मां बच्चे की लाइफ का विश्वास होती है
मां की संघर्षो से ही बच्चे की जिंदगी खास होती है..!!
निकला ढूंढने मैं अपनी
इच्छा पूरी करने में अड़ गया
पर तेरे प्यार के आगे मां ये
आसमान भी कम पड़ गया..!!
मेरे नजरिये में भी सोच उनकी दिखाई देती है
मां के चेहरे पर मुस्कान मेरी दिखाई देती है..!!
इस दुनिया में सबसे अनमोल चीज मां होती है
मां के प्यार से ही बच्चों की जिंदगी संभलती है..!!
हर दर्द को मैंने उन्हे सहते देखा है
मैंने अपनी मां के रूप में रब को देखा है..!!
मां जग में सर्वोपरी है
क्यूंकि उनकी ममता और संस्कारो
की चासनी हमेशा बच्चो के लिए भरी है.!!
जीवन के धूप छांव से संभाले रखती है मां
सुख-दुख की राह में बाहें थामें रखती है मां.!!
इस जहां में मैं सिर्फ दो बातों को जानता हूं
भगवान को बाद में पहले
अपनी मां को मानता हूं..!!
मां की दुआओं में बड़ा असर होता है
मां की दुआ से बच्चे का
भविष्य सुनहरा होता है.!!
Maa par shayari
यारो के ठहाके में मां की सिसकियां सुन ना सका
अच्छा दोस्त वो हर किसी का बन गया
पर एक अच्छा बेटा ना बन सका.!!
कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है
सच तो ये है कि मां है तो हम है..!
जब मेरी मां खुश होती है
तो मुझे लगता है कि
मेरा रब मुझमें खुश है..!
मां से ही मेरी खुशियां
मां से ही मेरा संसार है
मां की डांट से ही मुझे प्यार है..!
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है
मेरी सलामती के लिए
मेरी मां की दुआ काफी है..!
मां ही हमे जिंदगी
जीने का हर पाठ पढ़ाती है
इस फरेबी दुनिया में
सच की पहचान कराती है..!
इस अंधेरी दुनिया
में सिर्फ मां ही उजाला है
हर बच्चे के जिंदगी में
मां ही पहली पाठशाला है..!
मां के बारे में कुछ लिखूं
इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही..!
जनाब जिंदगी की किताब में
सबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!
Maa shayari two line
मां के प्यार में मुझे रब नजर आता है
रब की रहमत से ही बच्चे का
जीवन मुस्कुराता है.!!
चाहे कोई मजबूरी हो
फिर भी संस्कार सदा हमे देती है
मां हमे सदा हिम्मत देती है
पर अकेले में खुद रोती है..!
मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है
तब सारी मुश्किले होने पर भी
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है..!
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!
हर जन्म में मिले यही मां
बस मेरी यही मन्नत होगी
जो धो जाए मां के चरण
उसको नसीब जन्नत होगी..!
घर मकान के दंगल
में शामिल हो जाती है
फिर मां बनते ही वो
अमर हो जाती है..!
मां वो पेड़ है जिसकी छाया
जितनी दूर जाओ उतनी
ज्यादा दूर तक जाती है..!
बिन मां के जीवन कैसे बीते
यह सोचकर जी घबराता है
जिसकी मां नही होती उनका
जीवन कैसे गुजर जाता है..!
इस फरेबी दुनिया में सिर्फ मां ही सहारा है
मां के प्यार से ही बच्चो के जीवन में उजियारा है.!!
मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है..!
इस दुनिया में मां जैसा मुझे
कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!
चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !
ना आसमां होता ना जमी होती अगर मां तुम ना होती !
Final words on Maa shayari
हमारी पोस्ट maa shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा है आपको यह शायरी बहुत पसंद आई होगी। अगर आप ऐसी और मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com से जुड़े रहे, यहां आपको और भी मजेदार शायरी पढ़ने को मिलेगी। बिल्कुल अनोखी शायरी जिसे पढ़कर आपको खुशी का एहसास होता है। इन शायरियों को आप अपने पार्टनर और फ्रेंड के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर पर शेयर कीजिए।
प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-