Love Wali Shayari : आप लोगो का हमारे लव शायरी के कलेक्शन में स्वागत है। आज के लेख में हम आपके लिये लाये हैं। खास प्यार वाली शायरियां, जिन्हे आप अपने किसी खास को शेयर कर सकते है। प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। जिसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता है। शायरियों के माध्यम से आप अपने साथी को अपने दिल की बात बता सकते है।
तो साथियों यदि आप प्यार से रिलेटेड शायरियों का को सर्च कर रहे है तो आपने बिल्कुल सही वेबसाइट का चुनाव किया है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Beautiful hindi love shayari, love shayari for girlfriend, Pyar bhari love shayari सांझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।
Love wali shayari
खुले आसमान के नीचे आओ ना
देर तक बैठकर तारो को ताकते है
तुम थाम लो हाथ मेरा और हम
तेरे कांधे पर सर
रखकर तुमसे प्यार जताते है.!!
उसकी तस्वीर आंखों में
ऐसी बसी है कि हर पल
उसका दीदार हो ही जाता है..!
हमारी जिंदगी तो बस
तेरी यादो की अमानत है
हम तो सिर्फ सांसो
की रस्म अदा कर रहे है..!
हमारी गुस्ताखी
पर हमे समझने वाले
आसानी से नही मिलते
टूट कर चाहने वाले..!
तुम्हारी एक झलक से ही
सूखा मन बरसात हो जाएगा
तुम्हे पा लूं तो हर
मुश्किल सौगात हो जाएगा..!
तेरे इश्क का वो दायरा
तो कौन चाहे छुटकारा
ताउम्र बंधं कर इसमे
अगर साथ हो बस प्यार तुम्हारा..!
मखमल का बिछौना तो पा लिया है मैंने
पर तेरी गोद का सुकून ना पाया मैंने
कितनी राते जग जग के
तेरी यादों में कटाया है मैंने !
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!
Two line love wali shayari
भंवर से निकल कर किनारा मिला है
जीने को फिर से एक सहारा मिला है
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है !!
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे !!
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे !!
वैसे कुछ खास लफ्ज नहीं होते मेरे पास
पर जब उसकी याद आती है तो
मेरे लिखे लफ्जो मे भी प्यार की
मिठास आ जाती है !!
Love wali shayari in hindi
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई
दिल अगर अपना है तो किसी
और के बस में क्यों है !!
ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको
समझा नहीं सकते !!
मै लब्ज हूँ और मेरी बाते तुम हो
मै तब हूँ जब मेरे साथ हर
कदम मे तुम हो !!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे !!
उदास मत होना क्यूकी मै साथ हूँ
सामने ना सही आस पास हूँ
आंखो को बंद करो, दिल से याद करो
मै हमेशा आप के लिए एक प्यार
भरा ऐहसास हूँ !!
Love shayari for boyfriend
हर दर्द की दवा हो तुम
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी
दुआ हो तुम
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है
वो हवा हो तुम !!
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार
में झूठा ही सही पर आने का एक
वादा तो कर दे !!
चाहत है आपको अपना बनाने की
आपसे दिल लगाने की
आप हमे चाहें या ना चाहें
हमारी तो चाहत है आप पर
मर मीट जाने की !!
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी
हो सकती है पर कभी खत्म
नही हो सकती !
तेरी मोहब्बत तेरी वफ़ा तेरा इरादा तू जाने
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे ही मोहब्बत ये
मेरा खुदा सिर्फ जाने !!
Romantic love wali shayari
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’लिखा है !!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे
चुनता है वो अपना हो न हो दिल
पर राज हमेशा उसी का रहता है !!
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको हमारा
ये पेगाम हैं
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी
ना तबाह करो !!
कभी पास बैठ कर गुजारा
कभी कभी दूर रह कर गुजारा
लेकिन तेरे साथ जितना भी वक्त गुजरा
बड़ा ही अनोखा गुजारा !!
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !!
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने
की जरूरत क्या है !!
Love wali shayari for girlfriend
सोचा याद ना करके थोड़ा तड़पाऊँ उनको
किसी और का नाम लेकर जलाऊ उनको
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा
अब ये बताओ किस तरह सताऊँ उनको !!
हमेँ कहां मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी
मोहब्बत बन गई !!
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक
नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी
प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है !!
तेरे प्यार का सिला हर हल मे देंगे
खुदा भी मागे ये दिल तो टाल देगें !!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये
बल्कि जब तक तू साथ है तब
तक जिंदगी चाहिये !!
ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों
से लिया क्या है हमने तो खुद से पूछा
सदा कि हमने उनको दिया क्या है !!
Hindi mein love shayari
काश कोई खुशियो की दुकान होती
और मुझे उसकी पहचान होती
खरीद लेता हर खुशी आप के लिए
चाहे उसकी कीमत क्यू ना मेरी जान होती !!.
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है
उसके लिये कि मेरा दिल भी उसकी
खातिर मुझसे रूठ जाता है !!
कौन कहता है की प्यार सिर्फ रुलाता ही है
दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी बन कर
एक खूबसूरत तोफ़ा दे जाता है !!
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी
पर तू मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है !!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता है
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है !!
Love wali shayari image
जिंदगी के लिए जान जरूरी है
जीने के लिए अरमान जरूरी है
हमारे पास चाहे हो कितना भी गम हैं
तेरे चेहरे पर सिर्फ एक मुस्कान जरूरी है !!
प्यार करना सिखा है नफरतो की
कोई जगह नही
बस तू ही तू है इस दिल मे
दूसरा कोई और नही !!
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में
जितनी वो आपको देता है वरना या
तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!
प्यार मोहब्बत तो सब करते है
गम और जुदाई से सब डरते है
हम तो ना प्यार करते है ना मोहब्बत
हम तो बस आप की एक मुस्कुराहट
पाने के लिए मर मिटते हैं !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में
भी तेरा नाम सुन कर
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच
तुझसे कितनी होगी !!
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगा था !!
Love wali shayari hd photo
न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे !!
हर शख्स को दीवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज़ हो तो कर लो मोहब्बत
हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क !!
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम
आज दिल की एक एक धड़कन
पर हुकूमत है तुम्हारी !!
अगर आप के दिल मे मोहब्बत सच्ची है
तो दूर जाने वाला भी एक दिन लौट कर
आप का आशिक बन जाता है !!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना
की हम बहुत
प्यार करते हैं तुमसे !!
वो जो लाखों में एक होता है ना
बस मेरे लिए आप वही हो !!
Pyar bhari shayari
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ मिला है
इसमें प्यार के सिवा !!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिस के नीचे आई मिस यू लिखा है !!
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली
रहे दोनों खामोश पर बात कर ली
मोहब्बत की फिज़ा को जब खुश पाया
तो इन आंखो ने बरसात कर ली !!
जब मैने उनसे कहा कि तुम पर
प्यार आता है तो वो मुस्करा कर बोली
तुम्हे और आता ही क्या है !!
तुझे देखू तो सारा जहां रंगीन नज़र आता है
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन
तेरे बिना यह संसार बेकार नज़र आता है !!
तोड़ दो न वो कसम जो खाई है
याद कर लेने मे थोड़ी न कुछ बुराई है !!
Love wali shayari hd wallpaper
Final words on Love wali shayari
आशा करती हूं दोस्तों की आप सभी को हमारी आज की love wali shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। दोस्तों यदि आपको हमारी आज की शायरी पढ़ने में अच्छी लगी तो आप ही ने लाइक और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए इसी तरह की मजेदार और नई शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shsyarifarm.com पर विजिट कीजिए।