Life status in hindi

Life Status in Hindi : ज़िन्दगी खुदा का दिया हुआ एक बेहतरीन तोहफा है। ज़िन्दगी में हसी खुशी ग़म लगा रहता है। इसी का नाम ज़िन्दगी है, हमें ज़िन्दगी को अच्छे तरीके से जीना चाहिए। सभी लोगों के साथ प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए। ज़िन्दगी को आप जिस नज़र से देखते है, उसी नज़र से ज़िन्दगी भी आपको देखती है, इसलिए जीवन के प्रति हमेशा अपनी सोच सकरात्मक रखें। तभी आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे।

तो चलिये दोस्तों आज की ब्लॉग पोस्ट life status in hindi में कुछ अच्छे life thoughts और life status को पढ़ते है। जिन्हे पढ़कर आपका जीवन के प्रति नज़रिया बदल जाए। इसमें हम आपके साथ Happy life status in hindi शेयर कर रहे है। दोस्तो हम उम्मीद करते है कि जिंदगी पर लिखे गए ये शानदार स्टेटस आप सभी को पसंद आएंगे।

Life status in hindi

लाइफ के किरदार बड़े ही सुहाने है
किसी को खुशी तो
किसी के हिस्से में गम के अफसाने है..!!

सुकून की चाहत में हम कभी वक्त
कभी किस्मत से लड़े है
उम्मीद सारी बिखर चुकी है फिर भी
जीने की जिद पे अड़े है..!!

लाइफ को जीना है शांत तरीके से
तो हर विपत्तियों से लड़ना सीखिये..!!

लाइफ जितना भी दे हमें कम ही लगता है
इसीलिए जितना मिले यारो
उतने में ही खुश रहे..!!

हकीकत क्या है ए जिंदगी ये जान लिया मैंने
सारे रिश्ते मतलब के है यहां ये मान लिया मैंने..!!

मैं रोज रात यही
सोच कर सो जाता हूं कि
कल से वक्त निकालूंगा
जिंदगी के लिए.!!

ऐ जिंदगी तोड़ा हमें उन्होने कुछ इस तरह से
कि सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रह गये..!!

ऐ मुसाफिर सीखना है
उम्र भर जिंदगी के सफर में
चलती रहे लाइफ मंजिल की फिकर में.!!

जनाब मजबूरियां बांधे रखती है ख्वाब
वरना जिंदगी तो हर रोज दर्द देती है.!!

ए-जिंदगी नादानी वाली एक
शाम मिल जाए क्योकि
समझदारी ने सब
कुछ छीन लिया है मेरा.!!

जनाब जी लो हर एक लम्हा दोस्तो
ये जिंदगी भरोसे के लायक नही है.!!

वक्त बदल देता है जनाब
इंसान की आदते भी और लाइफ भी..!

Good life status in hindi

जिंदगी को अपने अंदाज में जीना सीखो
वक्त चाहे कैसा भी हो बस मुस्कुराना सीखो..

जिंदगी ये हुनर कहां से लाती है
खुश होते ही अपना
सब कुछ लूटाती है..

दर्द को देख मुस्कुराहटे भी
हैरान है ना जाने ये कैसा
जिंदगी का फरमान है..!

जिंदगी उसको बेशुमार मिली
मौत मांगी थी जिसने सजदे में..!

ये जिंदगी एक अरसे से जिन
ख्वाबो को आंखों में दबाया है
मेरे वो सपनो आज
बगावत पर उतर आए है..!

जमाने के में भी इंसान को
सताने के अजीब सिलसिले है
प्रेम से बात करो तो भी जलते है..!

लाइफ इंसान को जीने की
हर रोज नई उम्मीद देती है
प्रेम और समर्पण के साथ
जिंदगी को जीने की दिशा देती है..!

बीते हुए कल को छोड़कर
आगे की ओर बढ़ते है
जहां ले जा रही जिंदगी हमे
चलो उस राह पर चलते है..!

Life status two line

लाइफ के खेल को समझ से खेलना है
इसी में छुपा खुशियों का गहना है..!

जिंदगी का बस यही दस्तूर है
शराफत पर यकीन करने वाले
जमाने के सितम से मजबूर है..!

ए जिंदगी
मेरे जज्बात मेरी जुबानी
मेरे अरमानो की है
एक छोटी सी प्रेम कहानी..!

बुझ जाएगी समाऐ
तो अब किसे गम है
ऐसी भी जिंदगी में कहां रोशनी थी..!

फिसलती जाती रेत सी
मैं वही का वही किसी सैलाब सा
जिंदगी ठहरी हुई थी
मैं दौड़ता हुआ एक सैलाब सा..!

कैसे कह सकता हूं कि
तुमने मेरे लिए क्या किया
ऐ साहिबा जिंदगी का हर पल
तूने सिर्फ मेरे लिए ही जिया..!

उलझने तमाम है
जिंदगी इसी का नाम है
कभी भागमभाग तो कभी
विराम है गिरते नही एक
पल को भी बेचैनियो के दाम है..!

मुझे क्या मालूम था की जन्नत
कितनी हसीन होती है
बस एक तुम मिले और जिंदगी
में जीने की वजह मिल गई..!

Self life status in hindi

जिन इंसानो की जिंदगी में तन्हाई होती है
उन्हे समझना बड़ा कठिन होता है..!

हमे तुमसे मोहब्बत
नही एक इत्तेफाक हुई थी
जो जिंदगी में बार-बार
नही बस एक बार हुई थी..!

कुछ पल फुर्सत के
हमे भी दे दे जिंदगी
दौड़ते भागते इस
जमाने में हम थक गए है..!

जमाने के सामने जितने का
हुनर रखने वाले अक्सर अपनो
के जख्मो से हार जाते हैं..!

कुछ और तालीम भी दे
ऐ उस्ताद जिंदगी क्योकि
अभी मैं नासमझ बहुत हूं..!

मत पूछ जिंदगी क्या
हाल है मेरा लंबे अरसे
से ढूंढ रही हूं मेरे अपनो
को अपनो में ही..!

मेरी दो पल की जिंदगी में मेरे लिए
दुआएं कोई और मांग रहा है
जिंदगी है मेरी पर
जीना कोई और चाह रहा है..!

मिल भी जाए मंजिल अगर
तो भी कुछ फायदा नही जिस
राह में अपने मिलकर जुदा हो गए..!

Life status hd images

लाइफ को अपने अंदाज
में जिये जा मुसाफिर
खुशी को अपनो के साथ
जिये जा मुसाफिर..!

तुम्हारे इश्क में तमाशा हो गई है जिंदगी
कभी तुमने बेवफा की कभी जमाने ने..!

ये पागल तेरे बिना
जिंदगी वीरान सी लगती है
ये सांसे सीने में चुब
रहे खंजर सी लगती है..!

बड़ी हसीन लगती हो जब
तुम जुल्फे लहराती हो
दिल करता है तुम्हारी
जुल्फो से खेलने का..!

समय कही युही यादो में खो
जाता है जाते-जाते ये वक्त
इंसान को बहुत रुलाता है..!

सुनो ! तुम्हारा ठिकाना
आज भी महफूज रखा है
ये दिल अब भी तुम्हारी
याद में पागल हो रखा है..!

हर पल हम तुम्हे देखने को तड़पते रहे
तन्हा सफर में भी हम तुम्हे ढूंढते रहे..!

ना कोई खत ना कोई
सजा दिए जा रहे है अब तो ख

ए जिंदगी
मुझे अकेला रहना पसंद है
यही मेरी कहानी है कुछ जख्म दिल
में और कुछ अपनो की मेहरबानी है..!

सुकून की तलाश में मैंने
बारिश को गले लगाया
कुछ वक़्त ठहर कर उसने
भी मेरा साथ छोड़ दिया..!

कभी हंस कर टाल रही हूं
कभी भटका ध्यान रही हूं
पर ए जिंदगी अब मैं
जीने का हुनर सीख रही हूं..!

हम जिसे चाहे उसे किसी और
का देखना भी हमे पसंद नही ये
मोहब्बत है जनाब किसी
सियासत से कम नही..!

{Soure: Himu destroy in love}

Final words on Life status in hindi


आप सभी साथियों को हमारी ब्लॉक टीम द्वारा लिखे गए life status in hindi आपको पढ़कर कैसे लगे। आशा करते हैं कि आपको स्टेटस पसंद आए होंगे तो इनको अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह के HD इमेजेस और यूनिक क्वालिटी कंटेंट वाले स्टेटस सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *