life shayari

Life shayari in Hindi : दोस्तो लाइफ की परिभाषा हर किसी के लिये अलग-अलग होती है। जिंदगी एक ऐसी पहेली है जिसका पूरा नियंत्रण हमारे ऊपर होता है। अब बात यहां पर आती है, कि हम अपनी जिंदगी को कैसे व्यतीत कर रहे है। आपके रोज़मर्रा के फैसले कैसे है। आपकी जिंदगी उस पर निर्भर करती है। जहाँ हम सब अपना किरदार निभा रहे है। तो किसी के लिये लाइफ एक ट्रेन की तरह है जो समय की पटरी पर तेजी से दौड़ती जा रही है।

तो इसलिए इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए जिंदगी से जुड़ी कुछ खास शायरियां आपके लिए पेश कर रहे है। इसमें हमने आपके लिए Emotional Life shayari शेयर कर रहे है। दोस्तो जिंदगी पर लिखी गयी ये शायरियां आप सभी दोस्तो को काफी प्रेरित करेगी हम रब से ऐसी कामना करते हैं तो चलिए दोस्तो लाइफ पर लिखे गये इन शानदार अल्फाजो को पढ़ना शुरू करते है।

Life shayari

बिखर गयी है ये लाइफ ताश के पत्तो की तरह
अब ना ही जीने की ख्वाहिश है
ओर ना ही मरने की चाहत..!!

वक्त की रफ्तार के साथ जिसने चलना सीख लिया है
जनाब उसने ही लाइफ को सही मायने में जिया है..!!

ना समझा मेरा दर्द किसी ने
मगर नसीहत सब देते गये
इस मतलबी जमाने में..!!

इंसान के गुण और गुनाह
दोनों की चर्चाएं जोरों से होती है
गुण से सम्मान और
गुनाह से अपमान मिलता है..!!

लाइफ में मुझे उस मोड़ पर खड़ा कर रखा है
जहां खुशी कम ओर गम ज्यादा मिल रहे है..!!

लाइफ के किरदार बड़े ही सुहाने है
किसी को खुशी तो
किसी के हिस्से में गम के अफसाने है..!!

एक और शाम हो गयी
एक और दिन ढल गया
जिंदगी की किताब से
एक और पन्ना निकल गया.!!

ए जिंदगी कितनी आसानी से छोड़ देते है लोग
किसी गैर के लिए किसी अपने को..!!

बड़ी कमाल है दुनिया की फितरत जनाब
यहां लोग हाथ थामते भी है
तो बस ज़रूरत तक.!!

नतीजा क्या होगा यह सोचकर
लिया गया फैसला
जिंदगी जीना आसान बना देता है..!!

Life shayari in hindi

ए जिंदगी लोग जिसे
मोहब्बत-ए-गम मानते है
उसके बिना कैसे जिये
ये बस हम जानते है .!!

जनाब जिंदगी के एक बुरे दौर
से मुस्कुराते हुए गुजरे है हम..!

ये जिंदगी है जनाब तुम्हे सताती रहेगी बस
तुम हंसते रहो ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी..!

ऐ जिंदगी टूटे हुए रिश्ते भी जुड़ जाते है
मुश्किलो में जब अपनो
से अपने मिल जाते है.!!

काश इस जिंदगी में भी
एक डिलीट का ऑप्शन होता
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है.!!

तेरे बिना भी तेरे ही
साथ सफर किया मैंने
बस इसी इंतजार में जिंदगी
को हमसफर चुना मैंने..!

जिंदगी के रास्ते चल रहे है
मगर पाव थम से गए है
इस फरेबी सी दुनिया में
हम भी कही जम से गए है..!

इस प्यार की दुनिया में हसरते
कहां किसी की पूरी हो पाई है
जिससे की थी बेइंतहा
मोहब्बत उसी ने दी जुदाई है..!

Life shayari two line

जिसने खुशी को अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को अच्छा बना लिया.!!

जिंदगी हर रोज इंसान को नई वजह देती है
जो खामोश रहता है उसको ही खुशी देती है.!!

लाइफ को हर रोज एक नई उड़ान दो
अपनी ख्वाहिशो को एक नई पहचान दो..!

अब क्या पाने की चाहत रखूं मैं
मैंने तो अक्सर खुद को खोते ही देखा है..!

जिसने खामोशी से जीना सीख लिया
उसने ही जिंदगी को खूबसूरत बना लिया.!!

जिंदगी इंसान को हर रोज
जीने का नया अवसर देती है
यही इंसान की ख्वाहिशो
को नई उड़ान देती है..!

मुझे नही पता कि
मेरी क्या अहमियत है
तेरी नजरो में पर तेरी नजर
अंदाजगी मुझे बेइंतहा दर्द देती है..!

उड़ रहा है मेरी ख्वाहिशो
का गुलाल जिंदगी में
फिर भी सच में कितना
खुशहाल हूं मैं जिंदगी में..!

Life shayari attitude in hindi

जिसने शख्स ने जिंदगी से प्रेम किया है
उसने ही इस जमाने में सुख को जिंया है.!!

जिंदगी सुख-दुख की कहानी है
यह प्रेम और अनुभव की दीवानी है !

मेरे दिल की जन्नत हो तुम मन की
आंखो से मांगी हुई मन्नत हो तुम !

जिंदगी एक खेल है और इंसान
और समय खेल के सिपाही है !

आंखो मे उम्मीद और दिलो मे ख्वाब
है ऐ जिंदगी बता तेरा क्या राज है !

जीवन दोस्तो से अनमोल
होता है यह रिश्ता इस
दुनिया मे सबसे मजबूत होता है !

जिंदगी खामोशियो मे
मेरी बहाना ढूंढ लेती है
दुनिया मुझे रुलाने का
फसाना ढूंढ लेती है

यह लाइफ एक खेल
के जैसी है इसे अपनो के
साथ खुशी से जीना चाहिए !

जिंदगी खुशी तब देती है
जब आप जिंदगी से शिकायते
करना बंद कर देते है !

(Source: Himu destroy in love)

Final words on Life shayari


हमारी आज की पोस्ट life shayari in hindi पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना ना भूले। अगर इसी तरह के बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट व्हाट्सएप शायरियां पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे है। यहां आपको अलग-अलग टॉपिक पर नई नई शायरियां मिलेगी। 

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *