Krishna dp

Krishna DP : आप सभी फ्रेंड्स जानते ही होंगे कि सृष्टि की रचना त्रिदेव { ब्रह्मा, विष्णु और महेश } तीनो देवों ने मिलकर की है। भगवान विष्णु जी का सृष्टि की रचना में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के दौरान कछुए का अवतार लेकर अपनी पीठ पर मंदराचल पर्वत लिए समुद्र मंथन को संपन्न करवाया।

इसलिए दोस्तों आज आपके सामने कृष्णा डीपी की पोस्ट में लाये है Krishna dp love, Krishna motivation dp ताकि आप हमारी इन सभी HD फोटोज में से मनचाही फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर सके।

Krishna dp

Radha krishna dp

Cute Krishna dp

वृंदावन का कृष्ण कन्हैया
गोपियों संग रास रचाए
बंसी की मधुर धुन पर
गोपियों का दिल चुराए !

हे बांके बिहारी मैं तेरी सांवली
सूरत पर फिदा हो जाऊं ओढ़
लू चोला सादगी का और तेरे
प्रेम मैं दीवानी बन जाऊं !

सांवले रंग की बस इतनी
सी कहानी है ना राधा ना मेरा
आपकी तो पूरी दुनिया दीवानी है !

Beautiful krishna dp

कृष्ण की भक्ति में मैं इस
तरह लीन हो जाऊं कृष्ण
की भक्ति करते -करते
मेरी जिंदगी कट जाए !

कान्हा जी की भक्ति में लीन रहता हूं
इसीलिए मैं अपनी जिंदगी में खुश रहता हूं !

प्रेम वह शक्ति है जो हमें जिंदगी में सत्य को
खुली आंखों से देखने का साहस रखती है !

होठों पर जिसकी मुस्कान और आंखों में प्रेम
हो राधा के लिए कान्हा का प्रेम खूबसूरत हो !

सत्य और प्रेम को जानना है तो अपने दिल की
सुनो दिमाग की नहीं आपको सत्य और प्रेम
दोनों का संपूर्ण अर्थ आपके सामने आ जाएगा !

संसार में समाई हुई कन्हैया जी
की लीला अपरंपार है इन्हीं के
इशारे से चलता यह पूरा संसार है !

राधा के बिना कृष्ण की
अधूरी प्रेम कहानी है
राधा कृष्ण के मिलन से
ही प्रेम की सच्ची कहानी है !

माथे पर मोरपंख रंग थोड़ा सांवला है
माखन चोर थोड़ा बावला थोड़ा शर्मीला है !

Sri krishna dp images

यमुना किनारे बंसी बजाए
बंसी की धुन में राधा को बुलाए
राधा संग कन्हैया रासलीला रचाए !

बंसी की धुन पर गोपियों
को नचाते हैं बंसी बजाकर प्रेम
का गोपियों से इज़हार जताते हैं !

उलझन के अंधेरे में गिरा हुआ
रात के पीके प्रकाश में है
वो पार्थ है वह विचलित सा
अपनी कृष्ण की तलाश में है वो !

मेरी जिंदगी में ऐसा मुकाम
आए की जुबान पर आखिरी
वक्त तक कान्हा-कान्हा नाम आए !

जग से जिसकी प्रीत है
वह कन्हैया प्रेम के मित्त है
तुमसे ही जिंदगी की डोर है
आपकी बंसी मैं ही मधुर गीत है !

Source : Vehle Kaptaan

Final words on Krishna dp


आपको हमारी आज की krishna dp कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इन इमेजेस को अपने व्हाट्सएप स्टेटस वह फेसबुक स्टेटस इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर और फ्रेंड के साथ शेयर कीजिए। हम आगे भी आपको HD इमेजेस वाले डीपी लाते रहेंगे आप हम से जुड़े रहे।

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *