New kadar shayari49

Kadar Shayari : जब कोई इंसान किसी को प्यार, सम्मान, सत्कार, सेवा आदि देता है तो उसे कद्र या कदर करना कहते है। अगर आप किसी की कदर करेंगे तो वह आप की कदर करेगा। यह दुनिया लेन-देन पर चलती है. जो आप किसी को देते है वही फिर आपके पास आता है। कोई किसी को दुःख देता है तो उसके पास दुःख ही आता है। हम जिनसे प्यार करते है, उनका सम्मान करते है। यानी की एक-दुसरे का सम्मान करना ही कदर कहलाता है।

तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए हमने दोस्तों आपके लिए कदर शायरी का बेहतरीन कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे है। आज हमने आपके साथ Kisi ki kadar shayari, Dosti ki Kadar shayari, Insan ki kadar shayari साझा कर रहे है। जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

New kadar shayari

वो आदत मुझे अपनी बना के छोड़ गये
तन्हा बता कर वो मुझे रुला के छोड़ गये
ओर भूल गये सब रिश्ते दुनिया जहान के.!!

जिस कदर उसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए हम !!

मत बहा आंसू बेकद्रो
के लिए
जिनको कदर होती है वह
रोने नहीं देते !!

कदर कर लो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है !!

जो लोग मोहब्बत की
कदर करते हैं
अक्सर मोहब्बत उन्हें
रुला देती है !!

कदर करलो उन लोगों की
जो तुम्हे बिना मतलब चाहते है
क्योंकि दुनिया में ख्याल रखने वाले
कम और तकलीफ़ देने वाले ज्यादा है !!

New kadar shayari in hindi

जिस व्‍यक्ति को आपके
रिश्‍तों की कदर नहीं है
उसके साथ खड़े होने से
अकेले खड़े रहना अच्‍छा है
यह अभिमान नहीं स्‍वाभिमान है !!

प्यार इतना ही रखो कि दिल
संभल जाए
इस कदर भी ना चाहो कि
दम निकल जाए !!

कदर करो उसकी जो तुम्हे
दिल से चाहता है
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ
दिल फ़िदा होता है !!

इतनी मोहब्बत है करते उससे
क्यों कदर नहीं मेरे सच्चे प्यार की
दिल को लगती है इतनी चोट
जब वो हमसे कहती है
क्यों करते हो बाते ये बेकार की !!

केवल मूर्ख वक़्त की कदर
नही करते है
शायद उन्हें पता ही नही
वक़्त ही जीवन है !!

वो इंसान कभी आपकी
कदर नहीं करेगा
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे !!

Two line new kadar shayari

की थी मोहब्बत हमने कोई सौदा
नहीं किया था
उसने नहीं की कदर क्योंकि
उसने तो पैसा देखकर
हमसे प्रेम किया था !!

रिश्तों की कदर भी पैसों की
तरह कीजिए जनाब
दोनों का गवाना आसान है
कमाना मुश्किल !!

इंसान आपको जितनी इज्जत दे
आपको उसकी उतनी ही
कदर करनी चाहिए !!

रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए
लेकिन जहां कदर ना हो वहां
निभाने भी नहीं चाहिए !!

जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता !!

तन्हाइयों में होगी तुझे मेरी कदर
अभी तो बहुत लोग है
तुम्हारे पास बात करने को !!

Kisi ke liye kitna bhi karo shayari

ना कर झूठी तारीफ़ अपने
शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और
भटकूँ दर बदर !!

पहले मेहमान घर आते थे
तो कदर होती थी
अब मेहमान घर आते है
तो गदर होती है !!

नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे कि
हम को जगाने के लिए लोग रोएंगे !!

इस दुनिया में आपके प्यार की वो
लोग कभी कदर नहीं करेंगे
जो लोग सिर्फ आपको जर्रूरत
पड़ने पर ही याद करते है !!

वो मेरी न थी इस बात की
मुझे खबर न थी
मैं पूरा उसका था इस बात
की उसे कदर न थी !!

यही तो फितरत है इंसान की
मोहब्बत ना मिले तो
सब्र नहीं कर पाते
और मिल जाए तो
उसकी कदर नहीं कर पाते !!

Pyar ki kadar shayari

काश उसकी मेने कदर की होती
आज वो किसी और की नहीं
सिर्फ मेरी होती

कदर मैंने की उसके प्यार
चाहत और जज्बात की
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि
एक बार बात ना की !!

ख्वाहिशों से भरा पड़ा है घर इस कदर
रिश्ते जरा सी जगह को तरसते हैं !!

उसको हमारी कदर नहीं और
कितना हमको तड़पाओगे
अगर ऐसा ही चलता रहा
तो एक दिन हमें भी अपने
हाथो से गवाओगे !!

सोच रहे है सीख ले हम भी
बेरुखी करना
अपनी क़दर खो दी हमने सब
को इज्जत देते देते !!

निज़ाम ए मैकदा बिगड़ा हुआ
है इस कदर साकी
उसी को जाम मिलता है जिसे
पीना नहीं आता !!

Tune meri kadar na jani shayari

आज कल किसी को किसी की कदर नहीं है
सब झूठे प्यार का करते है दिखावा
जब चला जाता है इंसान दूर उनसे
तो बाद मे करते है वो पश्तावा !

अकड़ तो सब में होती है मगर
झुकता वही है जिसको
रिश्ते की कदर होती है !!

चाहा नहीं था कभी भटकुंगा इस कदर
मगर मिल गया तू जब से भटकने का
एक और बहाना मिल गया !!

ऑनलाइन तो सब होते हैं इगो
को साइड पर रखकर
मैसेज वही करता है जिसे रिश्ते
की कदर होती है !

कोई बात नहीं अगर आपको हमारी कदर नहीं
जिस दिन हो जायेगा पश्तावा आपको
कसम खुदा की आप रोयेंगी वही !!

कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना
मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है !!


Final words on Kadar shayari


हमारी आज की पोस्ट new kadar shayari पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना ना भूले अगर इसी तरह के बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट और स्टेटस पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *