Instagram shayari : आजकल ऑनलाइन दुनिया का हमारे जिंदगी पर बहुत ही गहरा असर हो रहा है। इनमें इंस्टाग्राम युवाओं का पसंदीदा ऐप है। बॉयज एंड गर्ल इंस्टाग्राम पर नए स्टेटस HD इमेजेस दोस्तों को भेजते ही रहते है। और अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अपडेट करते रहते है। तो यदि दोस्तों आप इंस्टाग्राम से रिलेटेड शायरियां सर्च कर रहे है। तो आप बिल्कुल सही साइट पर आए है।
आज हम अपनी पोस्ट मे इंस्टाग्राम शायरियो का बेस्ट कलेक्शन लेकर आये है। तो फ्रेंड आज की शायरी में हमने आपके लिए Instagram attitude shayari आपके साथ साझा कर रहे है। तो आइए दोस्तों बिना वक्त गवाये इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।
Instagram shayari
कभी खामोश निगाहो से पढ़कर देखना
मेरे दिल को इसमे तुम ही तुम नजर आओगे !
इंस्टाग्राम का क्रेज आज
की पीढ़ी पर बढ़ता जा रहा है
आज का हर युवा इस
प्लेटफार्म का दीवाना हो रहा है..!!
झुमके ओर बिंदी का तो हर तरफ कहर है
मगर तेरी तिरछी नजरों से
मुझे देखना जहर है..!!
है मोहब्बत तुझसे पर क्या लिखूं तेरे बारे में
तुम ही तो हो आदत मेरे ख्वाबों की
और क्या लिखूं तेरे बारे में.!!
मोहब्बत को भी ऐसा
अमल बना लिया
बिना मिले ही तुम्हे
जान-ए-गजल बना लिया.!!
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया
और लोग कहते है
हमें भूल गए हो तुम !!
काश तेरे मेरे साथ का कोई लम्हा आ जाए
ओर सरकार उसी वक्त लॉकडाउन लगा दे.!!
जिंदगी को में अपने अंदाज में जीता हूं
इश्क और लड़की से दूर रहता हूं !
उन्हे हमारे प्यार पर यकीन नही होता
लेकिन ये हमारा दिल है जो
उनके सिवा किसी ओर का नही होता..!!
Instagram shayari in hindi
इश्क की राह में दो ही मंजिल है जनाब
दिल में उतर जाना या दिल से उतर जाना.!!
सोशल मीडिया का बड़ा ही फसाना है
हर युवा इस प्लेटफार्म का दीवाना है..!
इंस्टाग्राम प्लेटफार्म बहुत ही खास है
प्रेमी दिलो के ये बहुत ही पास है..!
होठों से अब तक भी खुशबू आती है
हाय मैंने किस का माथा चूम लिया..!
दर्द तो जिंदगी के हर
मोड़ पर मिलेगा जनाब
रास्ता वही चुनना जो तुम्हारा
सफर को आसान कर दे.!!
खत भेजकर खता कि हमने
दिल तोड़ कर सजा दी तुमने..!
कभी खामोश निगाहो
को पढ़कर देखिएगा
इबादत में भी नजर
वो बेशुमार होगी..!
मेरे लिए एहसास था
मैंने जिंदगी काट ली
तुम्हारे लिए एक रिश्ता
था तुमने उसे तोड़ दिया..!
Instagram shayari love
ये कलयुग है मेरे दोस्त
जितने सच्चे रहोगे
उतनी ही तकलीफें मिलेगी..!
अच्छी सी लगने लगी है
खामोशी इन अल्फाजों से
मेरा अब कोई वास्ता नही..!
लिख दूं किताब सब के अरमानो की
इतना काबिल में भी इंसान नही बना
जलते अरमानो का तेरे शहर में जिंदगी
आज तक कोई कब्रिस्तान नही बना..!
सुकून ढूंढिए जनाब ज़िंदगी की जरूरतें
कभी खत्म नहीं होंगी !!
उसे समझ नही इतनी दुनियादारी की
वो हर शख्स को अच्छा समझ लेती है..!
तुझे गिराने वाले तेरे
साथ खड़े है यही है जो
तुझ से तेरी खैरियत पूछते है..!
कभी खामोश निगाहो
को पढ़कर देखिएगा
जनाब इबादत में भी
नजर वो बेशुमार होगी..!
लिख दूं किताब
सब के अरमानो
की ए जिंदगी इतना
काबिल मैं इंसान नही बना..!
Instagram shayari for girls
जिंदगी का खेल बड़ा ही अलबेला है
वक्त के सितम से हर कोई उलझा है..!
आजकल महबूब के
अरमान बड़े महंगे है
बाजारो में इनके मनाने
के सामान बड़े महंगे है..!
तेरी नजर कही और है
मेरा इशारा कही और है
तेरा रूठ जाना और है
मेरा तुझे मनाना और है..!
हर एक को पसंद आऊं
तो कला नहीं मुझ में
कुछ लोगों के काम
आऊं वो बात है मुझ में..!
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद है !!
शतरंज में वज़ीर और ज़िंदगी में ज़मीर
अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए !!
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है
तु बता तुझे कोई परेशानी है !!
समुन्दर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान !!
एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से
ये वाली तो ऑफिस में ही
कट जानी है !!
Instagram bio shayari
तेरे धड़कते दिल की मैं धड़कन बन जाऊं
इस कदर तुमसे मैं इश्क फरमाऊं..!
मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे
साफ दिल नही नज़र आया !!
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए
कमाने के चक्कर में !!
मैं वक्त के साथ अपने शौक बदलता हुँ
दोस्त नही !!
दिल का दरिया बह ही गया
आखरी बिस्किट चाय में ही रह गया !!
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग
पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे !!
मशहूर होने का शौक नहीं है
लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है !!
Final words on Instagram shayari
आशा करता हूं कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई Instagram shayari आपको पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि आपको यह शायरियां अच्छी लगी। तो इन शायरियों को अपने दोस्तों को परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।
प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-