Jaan shayari : नमस्कार साथियों जब किसी इंसान को किसी से प्यार हो जाता है तो उसे वो जान कहकर पुकारता है। बिना जान के जिंदगी अधूरी सी लगती है। दिन की शुरुआत मैं और रात की नींद में उसी महबूबा के ख्यालों में डूबे रहते है। यह मोहब्बत की गहराई को बयां करती है।
तो इसी प्यार के सिलसिले को जारी रखते हुए हम कुछ इसी तरह के रोमांटिक प्यार भरी शायरियां आपके लिए लेकर आए है जिसमें आप पढ़ेगे Jaan shayari for girls दोस्तो हम उम्मीद करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आएगी।
Jaan shayari
वो हर रोज हमे दर्द
दिया करते थे एक दिन
हम उन्हे अपनी जान दे आए..!
तुम और तुम्हारी यह कातिलाना
इस्माइल एक दिन मेरी जान ले लेगी..!
किसी को जानने की ख्वाहिश मत रखिए
जिंदगी में खुद को जान लेना ही सही है..!
मुझे रंग करके सरेआम चल गयी
तुम्हे छू के आई हो शाम
उफ क्यो ढल गयी.!!
वो हर रोज हमें दर्द दिया करते थे
एक दिन हम उन्हे अपना दिल दे आये..!!
हर बात पर रोना क्यो
हर दिल में क्यो है उदासी
अरे यार लड़ता रहे
जब तक जान है बाकी..!
काफिर इश्क में उसके में दासी बन गयी
खुद को काफिर समझती रही पर
मैं उसके दिल की मस्तानी बन गयी.!!
मेरे पागलपन का तुमसे
क्या जिक्र करूं दोस्तो
मैंने उसे भी जाने दिया
जिसके हाथ में जान थी मेरी..
Jaan shayari in hindi
जब हम अपनी जान की जान होते है
तब हम सातवे आसमान पर होते है..!
तेरी यादो का बसेरा है
इस दिल में कभी तुम भी
आ जाना वक्त रहते मिलने..!
तेरी कातिल अदा ने
इस दिल को घायल किया है
तुम जान हो मेरी
मैंने तुमसे यह वादा किया है..!
कल तक थे जो तुम अजनबी
आज मेरी जान बन गए
तेरी मेरी मोहब्बत के चर्चे
जमाने में सरेआम हो गए..!
आकर गले से एक
बार लग जाओ तुम
मेरी शायरियों से
इश्क गुम हो रहा है..!
जब तक हम प्रेम
को जान नही लेते
तब तक जो भी मिलता है
उसे ही प्रेम मान लेते है.!
जुबान हमारी खामोश है
मगर नजरे बयां करती है
हमे आपसे मोहब्बत है
यह दुनिया कहां करती है..!
मेरी खाली सी जिंदगी में
तुम सारा जहान बन गए
मैं जमी और तुम पूरा
आसमान बन गए..!
Two line jaan shayari
वह मेरे दिल में
रहते थे जान की तरह
एक दिन छोड़कर चले
गए मेहमान की तरह..!
जान ही लेनी थी तो प्यार
से कह देते है एक बार
क्या जरूरत थी गैरो
से दिल लगाने की..!
अगर तुम रोए तो जान
मैं भी रो पडूंगा
तेरी मोहब्बत की यादो में..!
प्रेम को तुम जानो तो
कौन सी बड़ी बात है
जिस रोज प्रेम तुम्हे
जाने वही चांद रात है..!
सुनो अदब से गुजरो ऐ
हवाओं इस गली से
मिल्कियत ऐ रूह
जान यहां हमारी रहती है..!
जिंदगी के सफर में तेरा
मेरा इश्क गहरा बन गया
तुम मेरी हीर और मैं
तुम्हारा रांझा बन गया..!
आपकी खुशी के लिए
जिंदगी का हर सुख गवारा है
सांसे चलेगी अब तेरे नाम से
क्योकि मैंने तुम्हे अपनी
जान कहकर पुकारा है..!
Jaan shayari for girlfriend
मेरी जिंदगी हसीन हो गई
जब से वो दिलरुबा मेरे
दिल की जान बन गई..!
मोहब्बत में दो दिल
कही गुलाम ना हो जाए
दोस्त बनकर एक
दूसरे की जान ना हो जाए..
कुछ वक्त तो दो हमे
कि हम आप को जान सके
देखो हमे भी करीब से
फिर मत कहना कि
हम पहचान ना सके..!
ना कोई हमदर्द ना
कोई महबूब है
बस ये जिंदगी है
जिसमे सब कबूल है..!
Final words on Jaan shayari
दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट jaan shayari शायरी पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर और व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए यदि आप हमें कोई कीमती सुझाव देना चाहते हैं। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते है।