Breakup status in hindi

Breakup status : जब आपको रिश्ते में धोखा मिलता है। बेवफाई मिलती है। तो आपके सारे सपने आपके सारे ख्वाब टूट कर बिखर जाते है। जिसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है। वो हमारे भरोसे को तोड़कर हमारे दिल हमारी भावनाओ से खेल कर हमे धोखा देकर हमे छोड़कर किसी और के पास चला जाता है। आपका दिल टूटता है। आप बुरी तरह निराश हो जाते है। आप अपने आप को दुनियां मे बिल्कुल अकेले और तन्हा महसूस करते है।

अगर आपको प्यार में धोखा मिला है। आप दुखी है तो इन ब्रेकअप स्टेटस की मदद से आप ब्रेकअप के बाद भी खुद को संभाल सकते है। इसलिए दोस्तो आज हम आपके साथ Broken heart breakup status साझा कर रहे है। तो आइये दोस्तों बिना वक्त गवाये इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Breakup status

जुल्म-ए-एहसान अगर ना होता तेरा तो
यूं ना खेलता तू मेरे इस कमजोर दिल से..!!

कभी कभी अपनो
से कुछ ऐसे दर्द मिलते है
पास आंसू तो होते है
पर रोया नही जाता है !!

ये खामोशियां भी मुझे अब डराने लगी है
जब से तेरी यादें मुझे सताने लगी है..!!.

चलो खैर हम तो बुरे ही सही
मगर दुआ करते है कि
आपको आपके जैसा ही शक्स मिले..!!

क्या हुआ करता था मैं और अब क्या हो गया हूं
इश्क की बेवफाई में अब मैं बेइंतहा रो गया हूं..!!

ढूंढता रहा इश्क को दिल की गहराई में
कमबख्त मिला तो सही पर
दर्द की तन्हाई में.!!

कितनी दूर हो गया मैं तेरे पास आते आते
ये दिल मेरा टूट गया तेरे दर्द छुपाते छुपाते..!!

ऐ मुसाफिर मैं
इश्क का वो परिंदा हूं
जो तेरी मोहब्बत में
मरकर भी जिंदा हूं.!!

झूठा रिश्ता किसी से रखा नही
पर फिर भी मैंने
अपने खास इंसान को खो दिया..!!

तेरी जालिम याद मुझे
आधी रात को भी जगा जाती है
कितना भी करूं नजरअंदाज
फिर भी मुझे रुला ही जाती है.!!

तुमसे दूर जाने का इरादा नही था मेरा
पर रुकते भी कैसे
जब आपने मेरे जज्बातो को समझा ही नही..!!

इंतजार के लम्हों का भी अपना ही मजा है
हर किसी को ये राते नसीब कहां होती है.!!

Breakup status in hindi

जो पूरे ना हुए वही हमारे ख्वाब थे
जो कुछ भी हो रहा है
उसमें जरा सी भी दिलचस्पी नही है.!!

उस बेवफा ने मेरी
मोहब्बत का ये अंजाम किया है
जमाने भर के दर्द का
मेरे लिए इंतजाम किया है..!

तेरे जाने के बाद जिंदगी में
खोने को कुछ बाकी नही
इस टूटे दिल में अब
तेरी कोई याद बाकी नही..!

दर्द के सैलाब में गम धीरे-धीरे बढ़ गए
हम दरिया में तो उतर गए
मगर तेरी याद में डूब गए..!

एक ही तो थी मुझे चाहने वाली अब
वो भी समझदार हो गयी इसीलिए
वो मुझे तन्हा रास्ते में छोड़ गयी.!!

दर-बदर भटकते रहना
जैसे फितरत सी हो गई है
इस टूटे दिल की हालत
अब बत्तर हो गई है..!

वो क्या है ना जनाब
किस्मत ने मात दे दी हमे
वरना इश्क तो हमने
भी कमाल का किया था..!

जाने दिया हमने
तुझे तेरे ही खातिर
जिद के आगे कहां
बदल जाते है काफिर..!

Breakup status for girls

बिछड़ने के वक्त सारे
कमियां गिनाई उसने
मिलने के वक्त जिसने कहा था
तुम्हारे जैसा कोई नही.!!

ब्रेकअप कर के
तूने मुझे जख्म दिया है
मेरे दिल को तोड़ कर
मुझे तनहा कर दिया है..!

जिस रिश्ते में अपनापन और प्यार ना हो
उन रिश्ते से दूर हो जाना ही अच्छा है.!!

हालातो की लहर
बहा ले गई रिश्ते वरना
कभी हमारा भी
काफिला हुआ करता था..!

हर किसी ने सिर्फ अपना सोचा
मैंने जिस किसी को भी यहां अपना सोचा..!

मन नही लगता
मेरा उसके बगैर
पर जीना पड़ेगा पूरी
जिंदगी उसके बगैर..!

मैंने हर कोशिश की उन्हे मनाने की
पर उसी की जिद्द थी हमसे दूर जाने की..!

तुमसे बिछड़ कर मैं बंजारा बन गया
तेरे इश्क से ये दिल टूट कर बिखर गया..!

Breakup status for gf

ठुकरा के मेरा प्यार किसी
और को उसने यार बनाया है
इसी बात ने बार-बार
मेरे दिल को रुलाया है..!

आज भी उन्हे ऑनलाइन देख
दिल करता है कि हाल पूछे पर
दिमाग कहता है कि रहने दे
जिनके चाहने वाले हजार हो ना
वो हर किसी को याद नही रखते.!!

तेरी जुदाई के गम में
हम खुद दर्द देते गए
आंखो से निकले आंसू
जाम की तरह पीते गए..!

मोहब्बत का यह
सफर अब छुटने लगा है
जब से मेरा दिल उस बेवफा
की वजह से टूटने लगा है..!

जो शक्स आपको छोड़कर हंसता है
वो शक्स आपकी मोहब्बत
के काबिल नही हो सकता..!

समुंदर की क्या
मजाल जो डूबा दे मुझे
मैं उनकी आंखों में डूबी हूं
कोई निकालेगा कैसे मुझे..!

साथ चलते मेरे अपने
अंधेरे में कही छूट गए
अकेले रहने से हम
अंदर ही अंदर टूट गए..!

कल का ठिकाना नही
तो आज से सवाल क्यो
आग बुझ रही दिल की
तो फिर यह बवाल क्यो..!

आज तुम्हारी बढ़ती
हिचकियां बता रही है
कि उन्होने भी मोहब्बत
में धोखा खाया है..!

तेरा बरसो बाद देख
कर अनदेखा करना
मुझे समझ आ गया कि
मेरा सही था तुमसे दूर जाना..!

Source : RAAJEDITZ

Final words on Breakup status in hindi


हमें उम्मीद है कि आपको हमारे आज के breakup status in hindi पढ़ने में पसंद आए होंगे। दोस्तों आपको हमारे आज के स्टेटस अच्छे लगे तो आप इन्हें सोशल मीडिया शेयर कीजिए। आप हमसे जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट शायरी फॉर्म डॉट कॉम पर विजिट कीजिए। यहां पर आपको सभी प्रकार के नए स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे।

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *