Best friend shayari

Best Friend Shayari : “दोस्ती” वो रिश्ता है, जो बाकी सभी रिश्तो से अलग है। ऐसा इसलिए क्योकि हम भले ही बाकी दुनिया से एक लाख बाते छुपा ले, लेकिन हम अपने दोस्तो से एक भी बात नही छिपाते है। हमे एक भरोसेमंद साथी की जरूरत होती है, जिसे दोस्त कहा जाता है, दोस्त वो होता है जो हमारे सभी रहस्यो को जानता है, कहा जाता है कि भगवान हर रिश्ते को ऊपर से भेजता है, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो धरती पर आने के बाद ही बनता है।

तो आप हमारी बेस्ट फ्रेंड शायरी को अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस लगाकर अपने बेस्ट फ्रेंड को अच्छा महसूस करा सकते है।

Best friend shayari

सुकून मिलता है दिल का करार होता है
जब मेरे साथ मेरा सच्चा यार होता है..!!

कितना सुंदर वो बचपन का जमाना था
यारो के साथ खेलना ही अपना फसाना था..!!

प्यार ओर शोहरत
सब कुछ तुझ पर लुटा दूंगा
तोड़ेगा कोई तेरी मेरी दोस्ती
तो उसे मिट्टी में मिला दूंगा..!!

दिन के उजाले में तो सभी साथ देते है
पर जो अंधेरे में भी साथ दे
वो सिर्फ सच्चे यार ही होते है..!!

हाथों की लकीरें जिनकी खास होती है
उनकी यारी में रब की रहमत होती है..!!

डियर फ्रेंड तू सिर्फ मेरा दोस्त नही
यू आर माय सपोर्ट सिस्टम है..!!

आज भी बचपन की यादे ताजा कर लेता हूं
जब भी मिलते है दोस्त तो
उनके साथ आंखें चार कर लेता हूं.!!

यूं ही तो जिंदगी में दोस्ती
से ही शुरुआत होती है
इसीलिए तो जग में दोस्ती ही
सबसे खास होती है.!!

दिन के उजाले में तो सभी साथ देते है
पर रात के अंधेरे में
सिर्फ दोस्त ही साथ देते है.!!

मेरे आशिक का प्यार भी
मेरे जूते की नोक के नीचे आ जाता है
जब दोस्ती का ताज मेरे सिर पर आता है.!!

तेरी दोस्ती का एहसास है मुझे
जो कभी ना टूटे ऐसे यारी है तुझसे.!!

 Best friend shayari in hindi

ऐ दोस्त तू मेरी धड़कन में बसा है
तेरी यारी से ही मैंने
लाइफ को पहचाना है.!!

मुझे लाखो लोगो की जरूरत नही है
मेरा सच्चा यार ही करोड़ो में एक है..!

जिंदगी के सफर में एक सच्चा यार चाहिए
जो हमे सही रास्ता दिखाएं ऐसा यार चाहिए..!

जिंदगी जीने का फलसफा
यार ने सिखाया है
अपना गम छुपाकर हमे हंसाया है..!

वो बचपन के खेल बड़े ही सुहाने होते है
जब सच्चे यार ही अपने दीवाने होते है.!!

वक्त के साथ बहुत लोग बदल गए
कुछ अजनबी दोस्त जिंदगी बन गए..!

जिंदगी का बस यही फलसफा चाहिए था
कुछ नही बस एक सच्चा यार चाहिए था..!

हम जब भी राह भटकते है
तब जिंदगी की हर मुश्किल को
आसान बनाते है दोस्त..!

Best friend shayari two line

ए दोस्त तू इस जग में सबसे प्यारा है
तेरी दोस्ती से ही मेरी
जिंदगी में उजियारा है.!!

ये मेरे दिल का किस्सा
भी बड़ा अजीब है जो
दोस्त दिल के सबसे
करीब है वही हमसे दूर है..!

वादा किया है की अपनी दोस्ती
के फर्ज को हम निभाएंगे
भले ही अभी दूरियां है
जल्दी दीदार कराएंगे..!

तुमने ही दोस्त मुझे जिंदगी जीना सिखाया है
तू दोस्त नही मेरे दिल की धड़कन है!

ए दोस्त मुझे तो तेरी यारी में खुदा दिखता है
इसीलिए तेरा यार हर वक्त खुश रहता है.!!

मेरा यार जिस पल मेरे साथ होता है
उस पल कोई गम
मेरे पास नही होता है.!

इश्क ने तबाह किया हमे तो
मेरे बेस्ट फ्रेंड ने मुझे संभाल लिया..!

जो सबकी मदद करते है
खुद बेबसी को खेलते है
वो सब के बेस्ट फ्रेंड होते है..!

Best friend shayari images

एक फोन पर ये सारा शहर हिलता है
जब यारो का काफिला मिलता है.!!

जो बर्बाद ना कर दे वो शौक कैसा
जो बर्बाद होकर भी
साथ ना दे वो दोस्त कैसा..!!

तेरी मेरी यारी जमाने में सबसे प्यारी है
तेरे होने से ही मेरी जिंदगी में खुशियां आयी है..!

मैं ढूंढ रहा था दुनिया
के समुंदर में किनारा
ए दोस्त तू बनकर आया मेरी
जिंदगी में चमकता सितारा..!

बहुत खूबसूरत हो गई है मेरी जिंदगी
जब से मेरे बेस्ट फ्रेंड से दोस्ती हो गई है !

हमारी दोस्ती कान्हा और सुदामा जैसी है
एक बार हो गई तो फिर जिंदगी भर नही टूटती !

दोस्ती में दोस्त खुदा होता है
बुरा तो लगता है
जब दोस्त खुद से जुदा होता है !

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नही !

होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था !

दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया
लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया !

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है !

खुशियो से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ
मिल जाए अगर यह जिंदगी दौबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ !

सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो प्यार
बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं !

सच्ची दोस्ती वो नही
होती है जो हर किसी से हो जाती है
सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके
होने से अपना सा महसूस हो !

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है !

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !


Final words on Best friend shayari


दोस्तो हमारी आज की खास पोस्ट best friend shayari को पढ़कर आपको कैसा लगा दोस्तों इसे अपने बेस्ट फ्रेंड को ज़रूर शेयर करना और आप चाहो तो हमे भी दोस्ती के उपर शायरी कॉमेंट कर सकते है। हम आपकी शायरी को अपनी पोस्ट में शामिल ज़रूर करेंगे। इन शायरियों को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें :-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *