Beautiful Shayari : दोस्तो प्यार कभी भी चेहरे से नही दिल से करिए। अक्सर खूबसूरत चेहरे के चक्कर में लोग धोखा खा जाते है। दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेगे। लड़कियो की उस खूबसूरती की जिस पर हर दिल मरता है। जिसे हर दिल प्यार करता है। और उसकी चाहत में भटकता रहता है। यह पोस्ट उन दोस्तो के लिए है। जो अपनी ब्यूटीफुल प्रेमिका की तारीफ एक अलग तरीके से खूबसूरत लब्जो से करना चाहते है। आप अपनी प्रेमिका की तारीफ इन शायरियो की मदद से कर सकते है।
तो इसलिए दोस्तो खूबसूरती को और भी नए अंदाज में पेश करने के लिए आज की ब्लॉग पोस्ट में हमने सुंदरता पर चुनिंदा शायरियो का शानदार कलेक्शन लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ Beautiful shayari on life, Shayari for beautiful girl साझा कर रहे है।
Beautiful shayari
मैं अपना चेहरा भी उनकी
आंखों में देखना चाहता हूं
खूबसूरती की वो मूरत है
मैं उन्हे बहुत चाहता हूं .!!
आपकी खूबसूरती के हम कायल हो गये
जब से देखा तुम्हे तो हमारे होश उड़ गये..!!
अर्ज किया है सुंदरता की तुम मुहूर्त हो
मेरे दिल में बसी तेरी प्यारी सी सूरत हो..!
न देखना कभी आईना भूल कर देखो
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा !
मुझे किस्मत से कोई सिकवा नहीं लेकिन ए मेरे खुदा वो
मेरी ज़िन्दगी में आया ही क्यों जो मेरी किस्मत में नहीं था !
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा ये
दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा !
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं !
अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला !
Beautiful shayari in hindi
कुछ अपना अंदाज हैं
कुछ मौसम रंगीन हैं
तारीफ करूँ या चुप रहूँ
जुर्म दोनो ही संगीन हैं !
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी
मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी !
आज उसकी मासूमियतके कायल हो गए
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल
दूँ इस सारे जहां में बेमिसाल हो तुम !
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !
मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर
मिलो मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में देखना !
मुस्कुराए दिल खिलाए आप जैसा कौन है
दोस्ती ऐसे निभाए आप जैसा कौन है !
एक मौसम था तेरी बाहो का मंजर था
आज ये मौसम हे मेरी आंखे भी बंजर हे !
Beautiful dosti shayari
हमारी शाम चाहत से सजी मालूम होती है
मेरी अब रूह राहो में बिछी मालूम होती है !
बहुत याद आता है वो ख्वाब
जिसमे तुम सिर्फ मेरे थे !
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं !
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है !
Beautiful hindi love shayari
वो मुझसे रोज़ कहती
थी मुझे तुम चाँद ला
कर दो उसे एक आईना
दे कर अकेला छोड़ आया हूँ !
उनके हुस्न का आलम न पूछिये बस
तस्वीर हो गया हूँ तस्वीर देखकर !
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत
में यार अल्फ़ाज़ कम पड़ रहे
हैं तेरी मासूमियत देखकर !
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !
Final words on Beautiful shayari
आपको हमारी आज की पोस्ट beautiful shayari बहुत पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपनी प्रेमिका के साथ ज़रूर शेयर करें।और हमें कॉमेंट करके बतायें आपको यह पोस्ट कैसी लगी। हमसे जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर रोज़ विज़िट करें।