Aankhen shayari70

Aankhen Shayari : आँखे हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होती हैं। हम सभी जानते हैं कि आँखे सीधे दिल का रास्ता होती हैं। किसी का प्रेम या घृणा आँखों से साफ पता चल जाता है और आप चाहे किसी से प्यार छुपाने की कितनी भी कोशिश करे लेकिन आँखें सब बयाँ कर देती है। आंखों से ही हम प्रकृति की सुंदरता को देख सकते हैं।

तो इसलिए साथियों आज की पोस्ट आँखों पर शायरी में हम आपके साथ आंखों की तारीफ शायरी, Aankhon par shayari, Aankhon ki shayari साझा कर रहे है।

Aankhen shayari

तेरा ख्याल कागज पर बिखरता ही रहा
इश्क उतर आया आंखों से देखते-देखते.!!

आंखों में नशा ही नही होठों पर जाम भी चाहिए
ए खुदा यार मुझे कातिल नजरो वाला चाहिए.!!

बड़ी दिलकश ग़ज़ल सुनाती है वो
तेरी नीलकमल के फूल जैसी आंखे..!

छोड़ दो करना मेरी
इन आंखो की तारीफे
तुम जब मेरे इश्क की
गहराई ना देख सके..!

कभी तो मेरी आंखें
पढ़ लिया करो
इनमे तुम्हारा
इश्क नजर आता है..!

दुश्मन बनी बैठी है यह
शहर भर की इमारते
जब से एक महबूब
की आंखें गली से लड़ी है..!

तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है
जब भी तुम मुझे देखते हो
मेरी आंखों का काजल ओर
भी गहरा हो जाता है.!!

जब जुबान पर पाबंदी लग जाती है
तो बिना अल्फाज कहे नजरे
सब कुछ बयां कर जाती है..!

मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ वो ग़ज़ल
आपको सुनाता हूँ एक जंगल है तेरी आँखों
में मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ !!

Aankhen shayari in hindi

हमेशा जो खुद को सजाये रखते हैं
अंदर और ही हुलिया बनाये रखते हैं
पत्थर आँखें ही दिखाई देती हैं और
दिल में एक दरया सा रुकाये रखते हैं !!

वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो
हजारों के बीच मैंने मुस्करा के कहा तेरी
आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच !!

इशारों के ऐसे तामझाम करते हैं
तुम्हारी आंखें हर रोज कत्ल-ए-आम करते हैं !!

मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं !!

झील अच्छी कमल फूल अच्छा की जाम अच्छा
है तेरी आँखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है !!

तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए !!

Khoobsurat aankhen shayari

तुम छुपाते जरूर हो मुझसे पर तेरी आंखें बोल देती है
तुम्हारे दिल के सारे राज मेरे सामने खोल देती है !!

न जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश
आँखों में नज़र अंदाज़ जितना भी करों
नज़र उसी पर जाती है !!

यूँ ही अंखियों में तेरी मेरी बात चली
बात यहां तक पहुंची मैंने तेरे बिना
जीना सिख लिया !!

ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती
की सच्ची ख़बर कभी मेरी इन आँखों में
झांक कर देखो की कितनी हसीन हो !!

बात जो भी दिल में मुझसे सारी कहना चाहे
कितनी भी नाराजगी हो नेत्रों के सामने ही रहना
बहुत दूरी सह ली हमने अब एक पल कि भी
जुदाई नहीं है सहना !!

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में
जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !!

Shayari on aankhen

पर्दा करती हो तो करो
हम तो फिर भी मोहब्बत करेंगे
भला जिसकी आंखे इतनी खूबसूरत हो
तो सूरत तो माशाल्लाह होगी !!

आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई आपकी आँखें
झुकी तो अदा बन गई झुक कर उठी तो हया
बन गई उठ कर झुकी तो सदा बन गई !!

तेरे बिन बोले ही मुझे मेरे प्यार का जवाब
मिल गया तेरी नज़रे झुकी और हमारे प्यार का
फूल खिल गया !!

अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
एक नज़र मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है !!

मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो मुझे
पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना !!

तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे
अब आँख भर आती है पर तुम नज़र नहीं आते !!

Nashili aankhen shayari in hindi

ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते हो
करते तो ज़ूल्म हो साहिब मगर कमाल करते हो !!

हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ
चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए !!

तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया
ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरा हो गया !!

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा !!

मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को
मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता !!

तेरे दिल के सारे राज खोलती है
तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है !!

Aankhon ki shayari

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती
दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती !!

हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर
हमने वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते !!

जब से तू मेरे दिल में समाया है
मेरी निगाहों को सिर्फ तेरा ख्वाब आया है
तेरी जुबां पर मेरा नाम आये ना आये
मेरी तो हर सांस में तेरा नाम आया है !!

कैद खानें हैं बिन सलाखों के
कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के !!

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से मैंने
आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले !!

तुझसे दूर हुए तो रह ना पाएंगे
अपना दर्द हम कह ना पाएंगे
कभी दूर जाने की बात ना कहना
वरना अभी मेरे नैन बरस जाएंगे !!

Teri aankhen shayari

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं !!

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे
तुझको देखा और तेरा हो गया !!

मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम
निगाहों का देखा हर ख्वाब हो तुम
तारीफ क्या करूं तुम्हारी
हर अदा से लाजवाब हो तुम !!

रुख़्सत करने के आदाब निभाने ही थे
बंद आँखों से उस को जाता देख लिया है !!

उसकी आँखें सवाल करती हैं
मेरी हिम्मत जवाब देती है !!

तेरे होंठो पर जो मुस्कान छाई है
तेरी आंखों में जो चमक आई है
हो ना हो तेरे चेहरे पर ये रंगत
मेरे प्यार की वजह से ही आई है !!

Aankhen shayari 2 line

ना जाने कौन सा जादू है तेरी बाहों में
शराब सा नशा है तेरी आँखों में
तेरी तलाश में तेरे मिलने की आस लिए
दुआऐं मांगता फिरता हूँ मैं दरगाहों में !!

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई दिल धड़का
फिर तुम्हारी याद आई आँखों ने महसूस किया
उस हवा को जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई !!

मुझे देखते ही शर्मा कर झुक जाते हैं तेरे नैना
बहुत भाता है मुझे तेरा इस तरह मुझे
दीवाना करना !!

तेरी हर अदा नशीली है इतनी की
किसी और नशे की जरुरत ही न पड़े
डूब जाना चाहता हु तेरी आँखों में
इतना की निकलने की जरुरत न पड़े !!

जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में !!

हर बार ये करामात दिखा जाती है अंखियां
मैं चुप रहती हूं और बता जाती हैं अंखियां !!

Nashili aankhen shayari

मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से
कि लूट लें न किसी रोज़ कुछ पिला के मुझे !!

अब तो उसे मिलना और भी ज़रूरी हो गया है
सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है !!

पलके क्या बंद की दीदार तुम्हारा हो गया
इन आंखों में नींद नहीं बस तुम रहते हो !!

आंखे देखती ही नहीं बाते भी करती हैं
खामोश शब्दों से इशारों ही इशारों में !!

तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं जरा
अपनी आँखों पे पलके गिरा दो !!

ये तमाशा सरेआम करती है
तुम्हारी कातिल निगाहे
आशिको के कत्ल-ए-आम करती है !!

Eyes quotes in hindi

उफ्फ ये झील जैसी आंखे तेरी
इसमें तैरूं या डूबकर मर जाऊं !!

सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था किसे
पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा !!

जो आँख भी मिलाने की इजाज़त नहीं देता
दिल उसको ही निगाहों में बसाने पर तुला है !!

सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं इजाज़त
हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लों !!

बहुत अंदर तक तबाही मचाता है
वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है !!

मेरी इन पागल आँखों को
लत लग गयी तुझे देखने की !!

Aankhen shayari images

तेरी आँखों में बहुत गहराई है
पर आशिक़ो के लिए तबाही है !!

चख के देख ली दुनिया भर की शराब की बोतलें
जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं !!

सागर से गहरी हैं आपकी ये नजरें
खुशियों की शहनाई हैं आपकी ये नजरें
हुस्न का जाम हैं आपकी ये नजरें
छुपायें कई अरमान आपकी ये नजरें
ले ले न कहीं हमारी जान आपकी ये नजरें !!

हम अल्फ़ाज़ों को ढूँढ़ते रह गए
और वो आँखों से ग़ज़ल कह गये !!

जब बिखरेगा तेरी गालों पे तेरी आँखों का पानी
तब तुझे एहसास होगा की मोहब्बत किसे कहते है !!

हम मोहब्बत का सबक़ भूल गए
तेरी आँखों ने पढ़ाया क्या है !!

हम तो फना हो गए उनकी आँखें देखकर
ग़ालिब न जाने वो आइना कैसे देखते होंगे !!

{Sanskar Pawar}

Final words on Aankhen shayari


मैं आशा करती हूं आप सभी प्रिय पाठको को हमारी आज की शायरी aankhen shayari पढ़ने मैं पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी आज की शायरी पसंद आई है तो इन्हें अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

यह भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *