Attitude Shayari : हर इंसान का अलग अलग व्यक्तित्व होता है. इस दुनिया में सभी का अलग-अलग Style होता है. इस दुनिया में सभी लोग अपना घमंड नही दिखाते, बहुत कम लोग है जो एटीट्यूड दिखाते है। अपनी प्रतिद्वंदी या दुश्मन को अपने रुतबे व अपनी शक्ति को दर्शाने में यह शायरियां काफी कारगर है।
दोस्तो हमने आपके लिए एटीट्यूड शायरियो का शानदार कलेक्शन लेकर आएं है। इसमें हम Cool attitude shayari साझा कर रहे है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी। तो फिर देर किस बात की दोस्तो आइए शुरू करते है।
Attitude shayari
एटीट्यूड की बात मत कर पगली हम तो
ऑटोग्राफ देने के लिए भी असिस्टेंट रखते है..!!
सूखे पत्ते की तरह है हम
उंगली की तो जलाकर राख कर देगे..!!
सुन बेटा हम बात खत्म नही करते मगर
जो हमसे उलझते है हम उनका वंश खत्म कर देते है..!!
सुन बेटा जिन्हे हम जहर लगते है
वो हमें कौन से शहद लगते है..!!
धार कम होने पर खंजर बदल देता हूं
सुन बेटा उंगली मत कर वरना
मंजर बदल देता हूं..!!
एटीट्यूड की बात मत कर पगली
जितने तेरे खर्चे है
उतने तो मेरे स्टाइल के चर्चे है..!!
दुनिया जाये भाड़ में
अब जिंदगी जिएंगे अपने आड़ में..!!
हम इस मतलबी दुनिया में भी बादशाह कहलाते है
इसीलिए मेरे दुश्मन मेरे सामने बोलने से घबराते है..!!
Attitude shayari in hindi
सुन बेटा अब ना कोई पेशी होगी
ना कोई गवाह होगा
बेईमानी करने वालो
का सीधा हिसाब होगा..!!
रिजल्ट कुछ भी हो जनाब लेकिन
तबाही गद्दारो की अच्छी तरह से करेगे..!!
सुन बेटा साम्राज्य बनाने के लिए
दिल से नही दिमाग
से काम चलाना पड़ता है.!!
मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है
पर हरकते हमारी
तुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!
सुन बेटा
शक्ल ही शरीफ है हमारी
किरदार तो जान ले लेगा तुम्हारी.!!
सुन बेटा जख्म ऐसा देगे तुम्हे कि तुम
सोचोगे कि पंगा किस बंदे से लिया है.!!
जनाब देख ली दुनिया की यारी
बस मतलब से याद करते है
सब यहां बारी-बारी.!!
किसी के हाथ में इतनी पकड़ नहीं
जो हमारी अकड़ तोड़ सके
हम नवाब थे और नवाब ही रहेंगे..!!
Attitude shayari two line
हम जब अपने एटीट्यूड में मस्त होकर चलते हैं
तो लोग हमें देख देखकर जलते हैं..!!
जब चलते है हम अपने तेवर में
तो जमाना भी सलाम करता है
हमें अपने फेवर में.!!
जंगल तो सभी का होता है जनाब
पर राज सिर्फ वही करता है
जिसके जिगर में दम होता है.!!
थोड़ा सोच समझकर भिड़िए जनाब
जिंदगी से प्यार हमें भी नही है.!!
शेर की दहाड़ और अपनी चाल
दुश्मन के दिल में आग लगा देती है..
मेरे अपनो ने मुझे एक बात सिखाई है
दुश्मनों को उनकी औकात दिखाना.!!
जब सामने बोलने की औकात ना हो तो
पीठ पीछे भौंकना भी बंद करो ना कुत्तो..!
हम खेल जो भी खेलते है दिमाग से खेलते है
इसीलिए तो दुश्मन की हर बाजी जीतते है..!
जिस दिन जिंदगी जीने का अंदाज छोड़ देगे
उस दिन जमाने में सबका गुरूर तोड़ देंगे..!
Khatarnak attitude shayari
शहर का लड़का हूं जनाब
अपनी अकड़ में रहता हूं
जो करे उंगली उसकी
हड्डियां तोड़ने का दम रखता हूं.!!
हम अपने ही एटीट्यूड में रहते है जनाब
छेड़ना तब ही जब लड़ने का दम हो..!
बदला भले ही पुराना हो गया हो पर
हिसाब सभी गद्दारो का ढंग से करेगे..!
कोई हमे बदतमीज तो कोई नवाब कहते है
इस शहजादे को एटीट्यूड का बाप कहते है..!
हम जंगल के वो शेर है
जो जहां भी कदम रखे
वो इलाका हमारा हो जाता है.!!
सुन बेटा खौफ तो मेरा आज भी बरकरार है
दोस्तो के दिल में और दुश्मन के दिमाग में.!!
तुम्हारी महफ़िल में भी
शोर हमारा ही होगा
कुछ इस कदर इस
शेर का दबदबा होगा.!
हमारा पहले से ही यही उसूल है
जो दिखाए एटीट्यूट
उसे करते है नजरो से दूर.!!
Attitude shayari for boys
एटीट्यूड अपना बिंदास है
इसीलिए तो जमाना मेरे खिलाफ है.!!
खुद को बनाकर सदा
सरदार रखिए विनम्र और
रुद्र दोनो किरदार रखिए..!
मै अलग भी हूं और गलत भी
उखाड़ लो जो उखाड़ना है!
बेटा उम्र भले ही छोटी है मेरी लेकिन
रुतबा और खौफ सबके दिल में है मेरा.!!
सुन बेटा जब हम निकलते है
अपने तेवर में तो कुत्ते भी
भोंकने लगते है अपने फेवर में.!!
एटीट्यूड अपना बिंदास रखता हूं
दुश्मन को ठोकने के लिए
अपने पास कटाल रखता हूं..!
सुन बेटा हमे मामूली समझना है
तुम्हारी बहुत बड़ी गलती है
जहां सब खौफ खाते है
वहां हमारी ही चलती है..!
जिस दिन से हमने शराफत
छोड़ दी उस दिन से हमने
सब की अकड़ तोड़ दी !
आंखों में अंगारे और जिगर में दम रखता हूं
दुश्मनो के लिए हाथ में खंजर रखता हूं..!
Final words on Attitude shayari
आप सभी साथियों को आज की नई पोस्ट attitude shayari पढ़ने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आशा करती हूं कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई यह शानदार शायरियां आपको पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। इन शायरियों को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस के तौर पर प्रयोग कर सकते है।
प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें :-