Jumma mubarak shayari

Jumma Mubarak Shayari : भारत में कई धर्म के लोग रहते है जिनमें से एक धर्म इस्लामिक भी है। मुस्लिम धर्म में जुम्मा एक महत्वपूर्ण प्रथा होती है। जिसे salat al-jumuah भी बोलते है यह मुस्लिम धर्म की प्रार्थना होती है जो कि शुक्रवार को नमाज के रूप में की जाती है इस दिन को लोग एक दूसरे को जुम्मा मुबारक दुआ देते हैं। और जुम्मा मुबारक अलग-अलग अंदाज में बोलते है। इस्लामिक धर्म ग्रंथों के अनुसार जुम्मे की नमाज अदा करते समय सच्चे मन से की हुई प्रेयर से पूरे विश्व में अमन और शांति की दुआ मांगी जाती है।

इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपके लिए jumma mubarak shayari का विशाल संग्रह लेकर आए है। इन्हें पढ़िए और अपनी दुआओं को हम तक पहुंचाएं। इसमें आपके साथ Jumma mubarak shayari two line, Ramzan shayari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Jumma mubarak shayari

ये खुदा शहर मेरा वीरान पड़ा है इसे आबाद कर दे
जनाब इस जुम्मे पर खुद ईद हो जा
ओर मुझे चांद कर दे..!!

कब से तेरी राह तकते-तकते
मेहमान तेरे घर से चला गया
कैसे इश्क का मसीहा है तू
कोई मायूस होकर तेरे दर से चला गया.!!

आज कितना खूबसूरत
यह दिन आया है
मेरे अपनो के लिए
रमजान की दुआ लाया है..!

इस जुम्मे में आपकी
दुआएं हो जाएगी कबूल
एक बार खुदा के सजदे
में दिल तो लगाओ..!

ए खुदा इस रमजान लोगो
के दिलो में अमन जगा दे
लोगो के दिलो से अहंकार
और क्रोध को मिटा दे..!

आज है रमजान
का आखिरी जुम्मा
अल्लाह हम सब की
दुआएं कुबूल करना..!

कितनी चाहत है तुम्हे
हमसे यह बता देना
और जुम्मा है मेरी जान
मेरे लिए दुआ मांग लेना..!

Jumma mubarak shayari in hindi

नेक नियत से किसी
काम का आगाज करो
फिर मदद करने के लिए फ़रिश्ते

आज होकर बावरा मेरा
मन कुछ करने चला है
डूब कर किसी के प्रेम
मे तन फिर नाचने चला है..!

या रब्बा उनको सदा
लाजवाब रखना
मैं उनसे दूर हूं
उनका ख्याल रखना..!

क्या यह जुर्म या
तकलीफ की बात नही
की ईद आ गई और
उसकी कोई खबर नही..!

तू कुबूल कर मुझे बस
इतनी सी वफा चाहता हूं
इस जुम्मे को तुझसे मैं
निकाह करना चाहता हूं..!

ए खुदा मेरे यार की मांगी
हुई हर दुआ कबूल कर दे
अपनी रहमतो से उसकी
खुशियो की झोली भर दे..!

Shayari on jumma mubarak 

दुआ है इस मुबारक
दिन के सजदे में
आपकी हर परेशानी
और मुसीबते दूर हो जाए..!

लोगो पर नही अपने
खुदा पर यकीन है
तभी तो इस रमजान
मेरी हर दुआ कुबूल है..!

कह दो अल्लाह के
सिवा कोई महबूब
नही और जुम्मा से
प्यारा कोई दिन नही..!

अपने रब से न
कभी आप शिकायत करे
आज जुम्मा है दिल से
नफरत और फरेब को दूर करे..!

मोहब्बत करने वाले ही
इस जहान में आबाद रहते है
जमाने को गम की
कैद से आजाद करते है..!

आज रमजान ने
भी खूब रंग सजा रखा है
अरे इधर तो आओ यार
नाराजगी में क्या रखा है..!

Alvida jumma shayari

जिंदगी एक ऐसा सफर है
जो रब से शुरू होकर
रब पर ही खत्म हो जाता है..!

मनवा लेना हर बात आज अपने खुदा से
क्योकि आज बड़ा ही प्यारा दिन है
जुम्मा भी है और रमजान भी..!

लोग जुम्मा पढ़कर रब से
ना जाने क्या-क्या मांगेंगे
हम जुम्मा पढ़कर खुदा से सिर्फ
तुम्हारी सलामती की दुआ मांगेंगे..!

ए खुदा मौका देना मुझे भी
सफर-ऐ- मक्का जाने का
सुना है वहां की गई इबादत से
नए की झलक दिखाई देती है..!

हर पीड़ा का इलाज
नही होता दवा खाने में
बहुत से दर्द चले जाते है
रब के दर पर सर झुकाने से..!

इस रमजान पर उन
लोगो को भी सुकून अदा
कर जिनके बुरे हाल
आपके सिवा और
कोई नही जानता..!

Jumma mubarak shayari image

तेरी मोहब्बत का
मुझ पर यूं असर हुआ है
जुम्मे की नवाज अदा
करने के लिए मैंने
मस्जिद का दरवाजा छुआ है..

तबीयत से पढ़ना अल्फाज
तेरी किस्मत बदल जाएगी
सच्ची याद में रखना उस खुदा को
तो जिंदगी की तस्वीर बदल जाएगी..!

अगर रब ने तमाम
बाते तकदीर में लिखी होती
तो इंसान को इस जमाने में दुआ
मांगने की जरूरत ना होती..!

सारे गिले शिकवे भूलाकर हम
सबसे इबादत-ऐ-सुकून अदा
करते है चलो तबस्सुम सी फज्र
में रमजान मुबारक कहते है

क्या करूं तारीफ
उसकी जो बेमिसाल है
मांगे बिना दे देता है सब कुछ
ऐसा मेरा खुदा मेहरबान है..

तेरी शान में मैं क्या कहूं ख्वाजा
मेरी भी तकदीर सवार दो
अपने दरबार की एक झलक से
मेरी जिंदगी में खुशियां भर दो..

ए खुदा सदा अपनी रहमत साथ
रख मेरे सर पर हमेशा मेरे
अम्मा और अब्बू का हाथ रख..!


Final words on Jumma mubarak shayari


मेरे प्यारे साथियों आपको हमारी आज की jumma mubarak shayari पढ़ने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद। साथियों आपको हमारी आज की यह पोस्ट पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *