Desh Bhakti Shayari : दोस्तो, आज का लेख देश पर आधारित है, इस लेख में आपको देशभक्ति पर आधारित कई शायरियाँ मिलेंगी, दोस्तो हमें गर्व है कि हम भारत में पैदा हुए है, जहाँ भगत सिंह, चंद्रशेखर जैसे देशप्रेमियों ने देश के लिए बलिदान दिया। यहा आज की पोस्ट में एटीट्यूड आर्मी शायरी, देश भक्ति स्टेटस से जुड़ी बेहतरीन शायरी आपको मिलेगी, जिसे पढ़कर आप में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो जाएगी।
तो इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपके लिए जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरियां लेकर आए है, इसमें हम आपके साथ Shero desh bhakti shayari साझा कर रहे है। इन देशभक्ति शायरियों को आप अपने दोस्तो और चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए और अपने देश प्रेम को अपनो के साथ शेयर कीजिए।
Desh bhakti shayari
देश पर आती रही है ना जाने कितनी सुनामिया
लहू देकर जिन्होने बचाया उन बलिदानीयों को..!!
जैसे उगता सूरज भगवा रंग बिखेर जाता है
कुछ ऐसा ही है ये देश प्रेम
जो हर किसी के दिल में बस जाता है..!!
सदैव समर्पित हो वतन के लिए ऐसा रतन चाहिए
शहादत पर हो गर्भ जिसको
ऐसा ही देश के लिए लल्लन चाहिए..!!
आतंकवाद को अपने देश से मिटाना है
ओर देश को फिर से विश्वगुरु बनाना है..!!
दिखावे की देशभक्ति ओर दिखावे का प्यार
यही है आजकल के लोगो का कारोबार..!!
मेरा दिल ये कहता है
ये देश तू मेरे दिल में रहता है
तेरी आन बान शान के लिए
मेरे खून का एक एक कतरा है..!!
देश प्रेम की भावना को
सभी के दिल में जगाना है
अपने देश को फिर
से विश्व गुरु बनाना है.!!
उठो ओर जाग कर देखो
वतन में अनंत आनंद छाया है
गगन के शीर्ष पर लहराने
को ये तिरंगा फहराया है..!!
देशभक्ति की लौ हर हिंदुस्तानी के
दिल में जगाये रखेगे
ऐसे ही इस तिरंगे की शान को
हम बनाये रखेगे.!!
संविधान ने इनको दी बेबाक
बोलने की आजादी है
कुछ भी बोले कुछ भी सोचे
ये है लोकतंत्र की बर्बादी है..!!
Desh bhakti shayari in hindi
देश प्रेम का जज्बा
सबके दिलो में जगायेंगे
अपने नागरिक होने का
फर्ज अच्छे से निभाएंगे.!!
जनाब दिलों में हौसले का तेज
ओर जुबां पर तूफान लिये फिरते है
देशभक्ति के जुनून में हम
अपनी शान लिये फिरते है..!!
हर दफा माफ ना करते
जो नेक हमारा ईमान ना होता
कई वतन मिट गए होते
जो मन हमारा हिंदुस्तान ना होता..!
उन वीर सैनिको के लिए दुआ करो दोस्तो
जो सरहद पर दिन रात जग रहे है
तभी हम अपने घरो में चैन की नींद सो रहे है..!
दिल में जूनून आँखों में देशभक्ति की चमक
रखता हूँ दुश्मन की जान निकल जाए
आवाज में इतनी दमक रखता हूँ !
दिल में भरा है प्यार
मन में उनके लिए सम्मान है
जो सारे जहां से अच्छा है
वो हमारा प्यारा हिंदुस्तान है.!!
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे है !
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा..
लड़ें वो बीर जवानों की तरह ठंडा खून
फ़ौलाद हुआ मरते-मरते भी कईं
मार गिराए तभी तो देश आज़ाद हुआ !
Desh bhakti shayari two line
जंग में जब भी तुम्हारा बलिदान होगा
इतिहास और दिल के पन्नो पर
ऐ सैनिक तुम्हारा नाम होगा..!
आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है !
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं !
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क
मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा
दिल और जान कुर्बान है !
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसीलिए मेरा भारत महान है !
भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूँगा
आज़ाद था आज़ाद हूँ आज़ाद रहूँगा !
चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए !
लड़े जंग वीरों की तरह जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो तब ही तो देश आजाद हुआ !
Army desh bhakti bhayari
हम अपनी एकता से विश्व को हिलाएंगे
अमन और शांति सारी दुनिया में लाएंगे..!
वतन की मोहब्बत दिल में दबाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त शहादत से लगाये बैठे हैं!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नही सकते
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका नही सकते
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही !!
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा !
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो..
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है !
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें !
Final words Desh bhakti shayari
दोस्तों हमारी पोस्ट desh bhakti shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आप इससे जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं। और आप हमें Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।
प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-